Advertisement

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने से LG का इनकार, आधी क्षमता से खुलेंगे निजी दफ़्तरों के दरबार

Arvind Kejriwal

Twitter/AAP

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में आई कमी के बाद उप राज्यपाल अनिल बैजल ने प्राइवेट कार्यलयों को आधे कर्मचारियों के साथ खोलने की इजाजत दे दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी है कि दिल्ली सरकार की सिफारिशों के बाद अनिल बैजल ने इस बात की मंजूरी दी है।

Advertisement

हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शुक्रवार को विकेंड कर्फ्यू हटाने और दुकानों को ऑड-ईवन तरीकों से खोलने के निर्देश को खारिज कर दिया है।

इससे पहले दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि सप्ताह के अंत में लगने वाले प्रस्ताव और दुकानों को समान्य रूप से खोलने और साथ ही प्राइवेट ऑफिसों में को आधे कर्मचारियों के साथ खोलने की अनुमति देने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया था कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने इन सभी प्रस्तावों के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी के पास भेजा है।

कम हो रहे हैं कोरोना के मामले

गौरतलब है कि दिल्ली में 13 जनवरी के बाद से कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। गुरुवार को राजधानी में 12 हज़ार से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए थे। पॉज़िटिविटी दर भी 21 फ़ीसदी के क़रीब पहुंच गया है, जो पहले लगभग 30 फ़ीसदी था।

घटते आंकड़ों को देखते हुए कारोबारियों की मांग थी कि प्रतिबंधों में ढील दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *