Advertisement

झारखंड हाईकोर्ट के वकील को 50 लाख के साथ पुलिस ने कोलकाता से किया गिरफ्तार, पिता ने दायर की बंदी याचिका

Share
Advertisement

जनहित याचिका से जुड़े मामलों की याचिका दायर करने वाले झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार को कोलकाता से पुलिस ने रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की अधिवक्ता राजीव कुमार जनहित याचिकाओं को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। इसी के साथ कोलकाता के एक मॉल से हेयर स्ट्रीट थाना पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया। जानकारी के मुताबिक राजीव कुमार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के एक केस में पैरवी करने के लिए कोलकाता गये थे, तभी उन्हें वहां गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: शिवसेना सांसद संजय राउत के बदले सुर, कहा-‘पीएम मोदी भाजपा के श्रीकृष्ण हैं’

ऐसा बताया जा रहा है की अधिवक्ता राजीव कुमार के पास से कोलकाता पुलिस ने 50 लाख कैश भी बरामद किए हैं। उन्होंने कोलकाता के एक व्यवसायी के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। राजीव कुमार पर आरोप है कि दायर याचिका को वापस लेने के एवज में उन्होंने 10 करोड़ रुपए की मांग की थी।

राजीव के पिता ने दायर की बंदी याचिका

अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता ने झारखंड हाईकोर्ट में हेबियस कॉर्पस यानी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका फाइल की है। याचिका में राजीव को कोर्ट के समक्ष हाजिर करने की मांग की गई है। राजीव के पिता का कहना है की उनके बेटे को गलत तरिके से फंसाकर गिरफ्तार किया गया है।

झारखंड हाईकोर्ट के वकीलों ने किया प्रदर्शन

राजीव कुमार झारखंड हाईकोर्ट के सीनियर वकील हैं। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड हाईकोर्ट के वकीलों ने प्रदर्शन किया। एडवोकेट एसोसिएशन की आपात बैठक के बाद वकीलों ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखने का फैसला भी किया, जिसके बाद से एक तरह से काम ठप्प रहा।

यह भी पढ़ें: लोकसभा में कांग्रेस के चारों सांसदों का निलंबन हुआ वापस, ओम बिरला ने बुलाई थी बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *