Advertisement

मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन की मैराथन बैठक, आठ घंटों में 16 विभागों की करेंगे समीक्षा

File Photo

Share
Advertisement

रांची: गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनहित से जुड़ी योजनाओं को लेकर कई समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली बैठकों में ऐसे विभागों को चुना गया है जिसका लाभ सीधे जनता को मिलता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभाग के मंत्री, सचिव के साथ-साथ सभी जिलों के उपायुक्त व एसपी भी रहेंगे।

Advertisement

बता दें बैठक की शुरुआत कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से होगी। बैठक की समाप्ती शाम छह बजे गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन की बैठक से होगी। राज्य सरकार इस बैठक के ग्रामीण विकास योजनाओं में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा कर सकती है। प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना, बिरसा हरित ग्राम, पोटो हो खेल व 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त आवंटन के विरुद्ध स्वीकृत योजनाओं पर मुख्यमंत्री सोरेन समीक्षाकर सकते है।

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से कोरोना के निमित्त ऑक्सीजन प्लांट व आरटीपीसीआर लैब के प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा होगी, इसके साथ ऊर्जा विभाग से बिजली बिल के डीपीएस माफी के लिए शिविर आयोजन पर समीक्षा की जाएगी। राज्य में  बांधों और नहरों में सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए स्थल चयन पर भी समीक्षा की जाएगी।  बता दें मुख्यमंत्री लगातार 8 घंटों तक समीक्षा बैठक करने वाले है जिसमें कई विभागों के परफार्मेंस की समीक्षा की जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें