Advertisement

झारखंड: पूर्व मंत्री मरहूम हाजी हुसैन अंसारी को CM हेमन्त सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका व्यक्तित्व और उनके विचार हमेशा रहेंगे अमर

Share
Advertisement

झारखंड:  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर में राज्य के पूर्व मंत्री स्व०हाजी हुसैन अंसारी के पहली पुण्यतिथि के मौके पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री स्व०हाजी हुसैन अंसारी आज हम सभी के बीच नहीं हैं, परंतु उनके आदर्श और विचार सदैव हमारे दिलों में रहेंगे। सीएम ने कहा कि संगठन, राज्य और देश स्व०हाजी हुसैन अंसारी द्वारा समाज और राज्य के विकास में मिले योगदान एवं कार्यों को हमेशा याद रखेगा। वे सरल,सर्वसुलभ और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे। उनकी सोच राज्य के गरीब,आदिवासी, दलित एवं पिछड़े सहित सभी वर्गों के कल्याणार्थ अभूतपूर्व रहा। सादा जीवन-उच्च विचार के सिद्धांत पर चलने वाले स्व०हाजी हुसैन अंसारी का संपूर्ण जीवन आमजनों के लिए ही समर्पित था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व०हाजी हुसैन अंसारी की कमी तो पूरी नही की जा सकती, परंतु उनके आदर्शों और विचारों को अपनाकर मजबूत, खुशहाल एवं विकसित झारखंड की परिकल्पना को पूरा किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज स्व०हाजी हुसैन अंसारी के पहली पुण्यतिथि के मौके पर हमसभी लोग उनके व्यक्तित्व को स्मरण कर रहे हैं। स्व०हाजी हुसैन अंसारी के पुण्यतिथि पर उन्हें मेरा शत-शत नमन।

मौके पर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद एवं समाजसेवी विनोद पांडेय ने भी स्व०हाजी हुसैन अंसारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *