Advertisement

नियुक्ति नियमावली में बाधाओं को दूर करने के निर्देश, मुख्यमंत्री सोरेन ने जिला स्तर पर पुस्तकालय स्थापित करने के दिए आदेश

Share
Advertisement

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने विभागीय अधिकारियों को नियुक्ति नियमावली में बाधाओं को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश को दिया है, ताकि राज्य सरकार यथाशीध्र नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर सकें।

Advertisement

बता दें बुधवार को सोरेन झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस समारोह अपने आपमें महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण राज्यवासियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करना है। इसको पूरा करने के लिए राज्य सरकार ‘आपके द्वार कार्यक्रम’ की योजना बनायी थी, लेकिन संक्रमण की वजह से यह संभव नहीं हो सका।

इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने झारखंड स्थापना दिवस के दूसरे दिन यानी 16 नवंबर से विभाग को ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन करने को कहा है।  मुख्यमंत्री सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित अवधि के दौरान ग्रामीण क्षेत्र की खराब सड़कों के जीर्णोद्धार और निर्माण को प्राथमिकता दें।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण आबादी को आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।  इसके साथ ही उन्होंने जिला स्तर पर पुस्तकालय स्थापित करने का भी निर्देश दिया, ताकि उच्च और स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को पढ़ाई का माहौल मिल सके।

इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल, पुलिस महानिदेशक नीरज कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, विभिन्न विभागों के सचिव के अलावा रांची डीसी, एसपी मेत समेत उपायुक्त रांची, वरीय आरक्षी अधीक्षक रांची एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *