Advertisement

JPSC परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई, परीक्षा के माध्यम से 245 रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

Share
Advertisement

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है और मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement

राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा, ‘अपनी कड़ी मेहनत और लगन से JPSC प्रीलिम्स में उत्तीर्ण होने वाले सभी अभ्यर्थियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार’। इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अगले चरणों की परीक्षा के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।

245 रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

बता दें झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। जिसमें 4293 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की गई थी।

JPSC प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा में विभिन्न सेवाओं और पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा।

JPSC परीक्षा के माध्यम से कुल 245 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। कुल रिक्तियों में से 44 रिक्तियां डिप्टी कलेक्टर पद के लिए, 40 पुलिस सब इंस्पेक्टर पद के लिए, 16 जिला समन्वयक पद के लिए, 2 प्रत्येक जेल अधीक्षक और सहायक निदेशक पद के लिए है। वहीं 65 रिक्तियां सहायक नगर आयुक्त पद के लिए और 41 झारखंड शिक्षा सेवा के लिए हैं। इसके साथ ही  जूनियर रजिस्ट्रार पद के लिए 10, सहायक रजिस्ट्रार पद के लिए 6, योजना अधिकारी पद के लिए 9 और प्रोबेशन ऑफिसर पद के लिए 17 रिक्तियों को भरने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *