Advertisement

20 महिला फुटबॉल खिलाड़ी जाएंगी केरल, नेशनल वूमेन फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल

Share
Advertisement

रांची: यह पहला मौका है। जब देश के किसी राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के भविष्य की चिंता करते हुए राष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में अपनी टीम भेजने का फैसला लिया है। 20 खिलाड़ियों का चयन कर गुरुवार को खेल विभाग द्वारा सभी खिलाड़ियों को फ्लाइट से केरल में आयोजित होने वाले नेशनल वूमेन फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा।

Advertisement

खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल

पिछले दिनों राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन द्वारा झारखण्ड टीम को संतोष ट्रॉफी और नेशनल वुमन फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने से वंचित करने संबंधित आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद राज्य सरकार के मजबूत हस्तक्षेप के बाद राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन के तकनीकी पदाधिकारियों द्वारा रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में खेल निर्देशक की उपस्थिति में ट्रायल का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन द्वारा तकनीकी सदस्यों को झारखंड भेज नेशनल वूमेन चैंपियनशिप हेतु किया खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया।

20 महिला फुटबॉल खिलाड़ी जाएंगी केरल

झारखंड की 20 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन केरल में आयोजित होने वाले नेशनल वूमेन फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में स्पोर्ट्स डायरेक्टर की उपस्थिति में ट्रायल का आयोजन हुआ। रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में स्पोर्ट्स डायरेक्टर की उपस्थिति में ट्रायल का आयोजन हुआ। चयनित हुई 20 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को खेल विभाग फ्लाइट से केरल भेज रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *