Advertisement

फरीदाबाद के सरूरपुर इलाके में बिजली संकट को लेकर कालोनी वासियों ने किया बिजली विभाग में जोरदार प्रदर्शन

Share
Advertisement

फरीदाबाद भले ही औद्योगिक नगरी हो, लेकिन इस औद्योगिक नगरी में लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। जी हां चाहे उद्योगपति हों या आम नागरिक कोई भी इस बिजली संकट से अछूते नहीं है। सभी को बार-बार लग रहे इस बिजली कट के चलते भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बता दें कि आज एनआईटी फरीदाबाद के सरूरपुर इलाके में बनी कॉलोनियों के लोगों ने इसी समस्या को लेकर बिजली दफ्तर का घेराव किया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी को 28 साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी के साथ लोगों ने रोड जाम करते हुए जमकर हंगामा भी किया और बिजली अधिकारियों पर उनकी समस्या का समाधान न करने के गंभीर आरोप लगाए। हालांकि बिजली अधिकारी ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर कॉलोनी के लोगों से ₹5लाख रुपयों की डिमांड कर रहे हैं।

बिजली विभाग पर लोगों का फूटा गुस्सा

फरीदाबाद के सरूरपुर इलाके की है जहां पर आज सरूरपुर इलाके के लोगों ने बिजली दफ्तर का ना केवल घेराव किया बल्कि रोड जाम कर जोरदार प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बिजली अधिकारियों पर उनकी समस्या के समाधान करने की अनदेखी करने के साथ-साथ ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर बिजली अधिकारियों द्वारा 5 लाख रुपए मांगने के गंभीर आरोप लगाए है। इसी के साथ लोगों का कहना है कि पिछले 2 महीने से कॉलोनी के लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं।

लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं उन्हें बताया कि जब से नए अधिकारी आए हैं तब से समस्या और बढ़ गई है। जिसके चलते मजबूरन आज उन्हें बिजली दफ्तर का घेराव करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad: चंडीगढ़ के लिए उड़ान भर रही विमान से टकराया पक्षी, फ्लाइट को करना पड़ा डायवर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *