Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा में ‘अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का किया उद्घाटन, कई योजनाओं की भी शुरूआत की

Share
Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मंगलवार को पहले हरियाणा दौरे पर कुरूक्षेत्र पहुंची हुई हैं। हरियाणा आने पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम मनोहर लाल ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति ने कुरुक्षेत्र में ‘अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022’ का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने यहां हरियाणा सरकार की 3 योजनाओं की शुरूआत की। इसके बाद उन्होनें NIT के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया जहां बच्चों को डिग्रियां प्रदान की। साथ ही बच्चों को संबोधित किया

Advertisement

राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का भी शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के लोगों का हेल्थ चेकअप होगा। योजना के प्रथम चरण में अंत्योदय परिवार के लोगों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने सिरसा जिले में 21 एकड़ भूमि पर बनने वाले चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की भी आधारशिला रखी है। मेडिकल कॉलेज करीब 950 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा।

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड पूरे भारत में यात्रा के लिए अलग-अलग इस्तेमाल किया जाएगा। हरियाणा ने तेजी से काम करते हुए सबसे पहले लागू किया है। इस कार्ड को भविष्य में मेट्रो, बस, ट्रेन आदि के सफर में इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट की करीब-करीब विकल्पों के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल होगा। इससे राजस्व लीकेज पूरी तरह रूकेगी।

हरियाणा रोडवेज में छूट प्राप्त करने वाले लोगों की पहचान हो सकेगी। इसके अतिरिक्त फर्जी पास पर चलने वालों पर रोक लगाई जा सकेगी। डिजिटली डेटा मिलने से जिस रूट पर ज्यादा यात्री हैं। वहां पर बसों का आसानी से संचालन किया जा सकेगा। कार्ड आधारित भुगतान मॉडल होगा, जिससे ऑफलाइन व क्रेडिट, डेबिट व प्रीपेड कार्ड से भुगतान हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें