Advertisement

2019 मामले में लखनऊ कोर्ट ने सपना चौधरी को लिया कस्टडी में, क्या है पूरा मामला जानिए

Share
Advertisement

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी(Sapna Chaudhary) ने अपने डांस से लोगों के बीच काफी लोकप्रियता बनाई है। देश ही नहीं विदेश में भी उनके डांस को लेकर वो अक्सर चर्चा का विषय रहीं हैं। सपना ने अपने दम पर ही इतना फेम कमाया है। 18 साल की उम्र में उन्होनें अपने पिता को खो दिया था जिसके चलते घर की सारी जिम्मेदारी उन पर आ गई थी। परिवार का पालन-पोषण करने के लिए उन्होनें अपनी पढ़ाई को छोड़कर डांस का रास्ता अपना लिया था। उन्होनें अपने डांस से करोड़ो दिलों पर गोलियां चलाईं हैं।

Advertisement

हुनर के साथ साथ सपना ने कई विवादों का सामना भी किया

वो कहते हैं ना जब आप नाम और फेम कमाते हो तो विवाद भी आपके पीछे पीछे हो लेते हैं दरअसल साल 2018 में सपना को लखनऊ में अपना शो करने जाना था लेकिन वो वहां नहीं पहुंची जिसकी वजह से वहां किसी नाराज व्यकित ने सपना पर पैसों को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगा दिया था। शख्स ने कहा कि इवेंट की टिकट बिक्री के बाद उन्होनें शो नहीं किया और सारे पैसे हड़प लिए जिसके बाद उन पर गिरफ्तारी का वारंट पहले से ही जारी था।

मशहूर डांसर सपना चौधरी को लखनऊ कोर्ट ने कस्टडी में लिया

वहीं सपना ने भी इस मामले में पहले ही खुद को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। वहीं सपना आज सोमवार को छुपते छुपाते कोर्ट में पेश हुई। सपना को कोर्ट ने कस्टडी में ले लिया है। सपना चौधरी ने लखनऊ आने के बाद किसी को जानकारी नहीं होने दी। सोमवार यानि आज वह कक्ष संख्या 204 स्थित एसीजेएम 5 शांतनु त्यागी की कोर्ट में पेश हुई। सपना यहां कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने आयी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *