Advertisement

Haryana Panchayat Election Result: गुरुग्राम, हिसार, अंबाला समेत अन्य जिला परिषद की सभी सीटों पर लगभग मतगणना पूरी, जानें परिणाम

Share
Advertisement

हरियाणा में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के नतीजे आज रविवार को घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही हरियाणा में जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3081 सीटे है। जिनके नतीजे आज सुबह से ही आने लग गए है। वहीं चुनाव परिणाम पर नेताओं के साथ-साथ पूरे राज्य के लोगों की दिलचस्पी भी है। वहीं सुबह आठ बजे से सभी 22 जिलों में चुनाव परिणाम आने शुरू हो चुके हैं।

Advertisement

किसने अबतक कहां-कहां से जीत दर्ज की

वहीं गुरुग्राम के वार्ड नंबर 7 से भाजपा प्रत्याशी अंजू रानी ने 2500 वोट से जीत हासिल की है। इसी के साथ गुरुग्राम की जिला पार्षद की तीन सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं महेंद्रगढ़ से वार्ड नंबर 5 से चुनाव आयोग के पूर्व सदस्य एवं पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा के करीबी देवेंद्र यादव 6000 से भी अधिक मतों से विजयी हुए हैं। इसके साथ ही वार्ड नंबर 11 से उर्मिला 537 वोटों से जी हासिल की है। वहीं हिसार में जिला परिषद वार्ड 18 से सुदेश जीतीं है और वार्ड 6 से अजय ने जीत हासिल की है। वहीं सोनीपत में वार्ड 11 से संजय बड़वासनी 1310 वोट से जीते हैं। 

भिवानी जिला परिषद के वार्ड नंबर पाच से प्रिति सांगा 1520 वोटों से जीत गई। जिला परिषद के वार्ड नंबर-3 से जजपा समर्थक अब्बास खान विजयी रहे। अंबाला वार्ड नंबर 10-भाजपा की साक्षी गॉड जीत गई हैं, कैथल में ढांढ ब्लॉक के वार्ड नंबर 13- कर्मवीर जिला परिषद से जीत गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *