Advertisement

धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला: पंजाबी लोक गायक गुरदास मान को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, सरकार को नोटिस

Share
Advertisement

पंजाब। प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक अभिनेता गुरदास मान को नकोदर में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से फिलहाल राहत मिल गई है। हालांकि हाईकोर्ट ने उन्हें जांच में शामिल होने का आदेश दिया है।

Advertisement

26 अगस्त को मान के ख़िलाफ दर्ज़ हुआ था मामला

जालंधर के नकोदर में डेरा बाबा मुराद शाह के डेरे पर आयोजित एक मेले में मान ने कहा था कि ‘सिख गुरु श्री अमरदास जी और लाडी साईं जी एक ही वंश के हैं।‘  जिसके बाद से वह विवादों के घेरे में आ गए थे और 26 अगस्त नकोदर में उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज़ कराया गया था।

इसी वजह से मान ने जालंधर की जिला अदालत में अग्रिम जमानत की मांग के लिए याचिका दायर की थी, जिसे 8 सितंबर को खारिज कर दिया गया था। याचिका खारिज होने के बाद गुरदास मान ने पंजाब और हरियाणा की हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की गुहार लगाई थी।

सरकार को नोटिस जारी कर किया जवाब-तलब

मामले में गुरदास मान के वकील ने दलील दी कि ‘उनका कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और उनसे किसी भी तरह की रिकवरी भी नहीं की जानी है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर मुहर लगा दी। साथ ही पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।

आपको बता दें कि गुरदास मान ने कई पंजाबी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया है, इसके अलावा उन्होंने कई पंजाबी सांग एलबम भी लांच किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *