Advertisement

Haryana: सीएम के सामने नगर निगम अधिकारियों ने पेश की रिपोर्ट, औचक निरीक्षण के बाद की थी तलब

Share
Advertisement

रविवार को गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों ने सीएम मनोहर लाल के सामने अपनी रिपोर्ट पेश की है. बता दे कि सीएम ने शनिवार देर रात गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में मशीनों से मेकैनाईजड सिवपिंग से सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया था. जिसके बाद रविवार सुबह अधिकारियों से काम की रिपोर्ट तलब की थी. सुबह अधिकारीगण सफ़ाई व्यवस्था पर रिपोर्ट लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष पहुंचे.

Advertisement

बता दे कि लोक निर्माण विश्राम गृह में सीएम को लैपटॉप पर मेकेनाइजड सिवपिंग सिस्टम दिखाया गया. शनिवार शाम की भी सफ़ाई व्यवस्था की रिपोर्ट पेश की गई. बता दे नगर निगम द्वारा रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक 13 सफाई मशीनें चलाई जा रही हैं जो कि सुचारू रूप से चल रही हैं.

सीएम ने खुद GMDA के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के संचालन का शनिवार देर रात जायजा लिया था. जिसमें लगभग 200 कैमरों की पड़ताल की थी. इस आईसीसी सेंटर रूम के माध्यम से चोरी की हुई 32 गाड़ियां महज़ शनिवार को एक ही दिन में ट्रेस हुई हैं, जिनमें कुछ बरामद भी हुई है.

सीएम का कहना है कि मैंने जो सुझाव दिए हैं, मैं उनका अगले महीने फिर से निरीक्षण करूंगा. इस सेंटर से सिटी बस सर्विस की भी निगरानी की जा सकती है. इसके अलावा सीएम ने MSP को लेकर कहा  कि तमाम लोगों का प्रदर्शन करने का अपना लोकतांत्रिक अधिकार है, इसमें कोई कठिनाई नहीं है. किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *