Advertisement

अगले 5 दिन में सर्दी का मौसम बरपा सकता है कहर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Share
Advertisement

दिल्ली- एनसीआर समेत पूरे उत्तर-भारत में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 31 दिसंबर से शीतलहर का प्रकोप और बढ़ेगा साथ ही घने कोहरे का प्रकोप भी बढ़ेगा। मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि दो जनवरी तक न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक पहुंच जाएगा। हालांकि बुधवार को कोहरे से थोड़ी राहत मिली। ठंड के प्रकोप को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं तक के छात्रों के लिए एक जनवरी तक स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगाने का आदेश जारी किया है।

Advertisement

भले ही कल दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड से थोड़ी राहत मिली हो लेकिन आने वाले दिन ठंड का सितम अपने चरम पर होगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में इस गिरावट के लिए मैदानी इलाकों से गुजरने वाली उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं और कोहरे के मौसम के कारण कम धूप निकलने को जिम्मेदार ठहराया है। स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी विभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25-26 दिसंबर को पहाड़ों में फिर से बर्फबारी हुई, जिसके बाद उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं अब मैदानी इलाकों में बह रही हैं।

नए साल के पहले सप्ताह में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर इलाकों में लोगों को घने कोहरे और शीत लहर का सामना करना पड़ सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईएमडी के मुताबिक, अगले 48 घंटे तक लोगों को कुछ राहत मिलेगी लेकिन 31 दिसंबर से घने कोहरे और शीत लहर का प्रकोप बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *