Advertisement

प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस फ्रीडम पर ऐसा क्या ट्वीट किया, जो करना पड़ गया डिलीट

Share

सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 5 मई को एक ट्वीट किया था, जो उन्होने कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया।

Prakash Javadekar Tweet
Share
Advertisement

भारत इस बार वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स (World Press Freedom Index) में 8वें स्थान से गिरकर 150वें नंबर पर पहुंच गया है। इसे भारत को बदनाम करने की साजिश बताते हुए बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता और पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar Tweet) ने 5 मई को एक फोटो ट्वीट की। जिस पर उन्होनें ये लिखा कि प्रेस फ्रीडम इंडेक्स जारी करने वाला संस्थान चुनिंदा पत्रकारों से फीडबैक लेता है। हालांकि, कुछ देर बाद ये फोटो वाला ट्वीट डिलीट कर दिया गया।

Advertisement

ट्वीट में क्या था?

बता दें रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स नाम का संस्थान हर साल प्रेस फ्रीडम इंडेक्स जारी करता है। इस इंडेक्स में मीडिया की आजादी के आधार पर 180 देशों की रैंकिंग की जाती है। पिछले साल इस लिस्ट में भारत का स्थान 142वां रहा था। इस इंडेक्स के मुताबिक़ भारत में प्रेस की आजादी पिछले साल की तुलना में कम हुई है। इधर प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar Tweet) ने संस्थान द्वारा प्रेस फ्रीडम को तय करने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने एक फोटो डालते हुए ट्वीट की।

डिलीट हुई फोटो में क्या है?

जावड़ेकर ने जो फोटो डाली, उसमें कई देशों के झंडे के साथ उनकी रैंकिंग बताई गई है। और साथ में वहां के हालात का हवाला देकर उनकी भारत से अच्छी रैंकिंग पर तंज कसा गया है। भारत की रैंकिंग क्यों गिरी, इसके पीछे वजह बताते हुए फोटो में सवालिया लहजे में कहा गया है कि अगर यहां कुछ बड़े मीडिया हाउसेज़ के मालिक उद्योगपति हैं, तो अमेरिका में क्या है? वहां Fox न्यूज़ का मालिक Fox Studio है. और न्यूयॉर्क टाइम्स (The New York Times) के मालिक जेफ़ बेजोस हैं और यही लाइन गलत थी। जेफ़ बेजोस ने 2013 में अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट को खरीदा है। हाल-फिलहाल जेफ़ बेजोस की कंपनी Nash Holdings LLC के पास इस अखबार के सबसे ज्यादा शेयर्स हैं।

रिपोर्ट- प्रियांशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *