Advertisement

दिल्ली में घटते कोविड मामलों को देखते हुए खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू, सीएम केजरीवाल ने एलजी को भेजा प्रस्ताव

covid case

Chief Minister Arvind Kejriwal

Share
Advertisement

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना और ओमिक्रॉन की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच दिल्ली में जानलेवा कोरोना का असर अब कम होता दिख रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए वीकेंड कर्फ्यू हटाने के ऐलान किया है।

Advertisement

इसके साथ ही दिल्ली के बाजारों में दुकानें खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को भी हटा दिया जाएगा। इसके अलावा निजी कार्यालय भी 50 फीसदी क्षमता से चल सकेंगे। राजधानी में घटते कोविड केस को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पत्र भेजा है। इस बीच दुकानदारों का कहना है कि इससे वे महीने में सिर्फ 10 दिन ही दुकान खोल पा रहे थे। लेकिन अब दुकानदारों को उम्मीद है कि अगर वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया जाता है तो उन्हें कुछ राहत मिलेगी। दरअसल वीकेंड कर्फ्यू से दुकानदारों का काफी नुकसान हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *