Advertisement

दिल्ली में लगा 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू, बाहर निकलने से पहले जान लें यह नियम

दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन
Share
Advertisement

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते आज से वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान बिना इजाजत के लोग घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं। हालांकि जरूरी काम के लिए आपको कुछ छूट दी गई है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पहले ही नाइट कर्फ्यू लगा रखा है। ऐसे में वीकेंड कर्फ्यू को लेकर सभी के मन में सवाल है कि इस दौरान मेट्रो, बस चलेंगी? या इस दौरान ऑटो-टैक्सी चलेगी या नहीं? क्या डॉक्टरों से इलाज के लिए बाहर जा पाएंगे। तो आइए जानते हैं सभी सवालों के जवाब।

Advertisement

वीकेंड कर्फ्यू में किसे मिलेगी छूट

  • आवश्यक और आपात सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को वैध आई कार्ड दिखाने पर नाइट और वीकेंड कर्फ्यू में छूट मिलेगी।
  • केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत्ता संस्थाओं के अधिकारी भी आईकार्ड दिखाकर छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  • सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और ट्रिब्यूनल के जज, जूडिशल ऑफिसर्स को छूट रहेगी।
  • स्टाफ मेंबर्स के साथ कोर्ट में सुनवाई के लिए जा रहे एडवोकेट को आई कार्ड, सर्विस आई कार्ड, फोटो एंट्री पास या कोर्ट एडमिन से जारी परमिशन लेटर दिखाने पर छूट मिलेगी।

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान इन क्षेत्रों में मिलेगी छूट

दूसरे देशों के डिप्लोमेंट्स को भी कर्फ्यू में छूट प्रदान की जाएगी।

डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ को आईकार्ड दिखाने पर छूट मिलेगी।

इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को वैध आईकार्ड दिखाने पर छूट मिलेगी।

कर्फ्यू में गर्भवती महिलाओं को भी छूट प्रदान की गई है।

गर्भवती महिलाओं और मरीजों को अटेंडेंट के साथ जाने दिया जाएगा (डॉक्टर की पर्ची प्रीस्क्रिप्शन, मेडिकल पेपर जरूरी)

कोरोना वैक्सीन या कोविड टेस्ट के लिए जाने वाले लोगों के लिए नियम

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कोविड जांच या वैक्सीनेशन के लिए जाने पर छूट रहेगी। आप इसके लिए कोविन ऐप पर अपने रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स दिखा सकते हैं।

रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, शादी और एग्जाम देने वालों के लिए

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या आईएसबीटी जाने या आने पर टिकट दिखाना पड़ेगा। परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को एडमिट कार्ड दिखाने पर छूट मिलेगी। शादी समारोह में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं। शादी का कार्ड दिखाना होगा।

मेड नहीं कर पाएंगे आवाजाही

वीकेंड लॉकडाउन को लेकर दिल्ली सरकार ने साफ किया है कि दिल्ली में घरों में काम करने वाले घरेलू सहायक (जैसे काम करने वाले चालक, माली या मेड, कुक) भी वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवाजाही नहीं कर पाएंगे। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दो दिन लोग अपना काम खुद कर सकते हैं। संक्रमण को रोकने के लिए इतना करना पड़ेगा। इस दौरान रेस्तरां भी बंद रहेगा। अधिकारियों के मुताबिक, ई-कॉमर्स की होम डिलिवरी भी बंद रहेगी। सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े सामान जैसे दवाई या खाने-पीने के सामान की डिलीवरी कर सकेंगे। 

जानें-किसे ई-पास की जरूरत होगी?

दिल्ली में ऐसे लोग जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं, मगर उनके पास सरकार या किसी संस्था की ओर से कोई मान्य पहचान पत्र जारी नहीं हुआ है, उन्हें ई-पास जारी किया जाएगा। इसमें उत्पादन ईकाई से जुड़े, परिवहन, भंडारण और जरूरी सेवा से जुड़ी दुकानों पर काम करने वाले लोग भी शामिल हैं। ई-पास पाने के लिए लोगों को जहां पर वह काम करते हैं उनका पंजीकरण लाइसेंस, जीएसटी नंबर वाला फर्म के लेटर हैड पर लिखकर आवेदन करना होगा, जिसके बाद वीकेंड कर्फ्यू में पास जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *