Advertisement

Weather Report: दिल्ली समेत कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, शीतलहर बढ़ाएगी ठंड

Weather Report
Share
Advertisement

नई दिल्ली: आज दिल्ली समेत जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, मुज़फ्फरनगर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश होने के साथ-साथ ठण्ड बढ़ने कि आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से 16 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। बारिश होने के साथ तेज हवा की गति 40 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

Advertisement

ख़बर लिखने के अगले 2 घंटों के दौरान सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, गुलाटी, सियाना, संभल, बिलारी, चंदौसी, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहाजोई, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबाई, नरौरा, गभाना, सहसवां, अतरौली, अलीगढ़, कासगंज, सिकंदर राव, जलेसर के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश या बूंदा बांदी होगी

बता दें कि दिल्ली में रात भर हुई बारिश के चलते सड़कों पर काफी जलजमाव हो गया है। इस वजह से सड़क पर चलने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, आज भी हल्की बारिश के साथ कोहरा होने की संभावना है। 24 जनवरी तक बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी वर्षा हो सकती है। शनिवार को कई इलाकों में बर्फबारी भी हुई।

शनिवार को जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 23-25  जनवरी के दौरान पूर्वोत्तर भारत में वर्षा होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *