Advertisement

दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर हुए शामिल

Share
Advertisement

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली एनसीआर के विज्ञान भवन में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) समारोह को आयोजित किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने समारोह में भाग लिया।

इसी बीच केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा दुनिया का कंटेंट अगर कहीं बन सकता है तो वह भारत है। फिल्म निर्माण, पोस्ट प्रोडक्शन, एनिमेशन, विज़ुअल, ग्राफिक्स आदि की संभावना देश के अंदर खड़ी होती है। ये हम पर निर्भर करता है कि हम उस काम को कैसे यहां ला सकते हैं। एक बहुत बड़ा अवसर हमारे सामने हैं।

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रजनीकांत को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार जीतने पर बधाई देता हूं। उन्होंने सिनेमा जगत को 5 दशक दिए हैं। कोई कहेगा वह वेटरन है। कोई आइकोनिक कलाकार कहेगा। मैं कहता हूं कि इन 5 दशक ने उनको एक इंडिविजुअल से एक संस्था के रूप में बदला हैं।

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद रजनीकांत ने बताया कि मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए मैं भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। मैं ये पुरस्कार अपने गुरू के. बालचंदर, अपने भाई सत्यनारायण राव और अपने ट्रांसपोर्ट ड्राइवर दोस्त राजबहादुर को समर्पित करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें