Advertisement

JEE Advanced 2021 के लिए 11 सितंबर से शुरू होगी रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्र‍िया, जानिए पूरी डिटेल

Share
Advertisement

नई दिल्‍ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस यानि की (जेईई एडवांस 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 सितंबर (सुबह 10 बजे) से शुरू होगी। IIT खड़गपुर रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस को पूरी तरह से संचालित करेगा।

Advertisement

कैंडिडेट जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर सकते है और आवेदन कर सकते हैं ।

बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से आप खुद को रजिस्‍टर भी करवा सकते हैं।

जेईई एडवांस 2021 के लिए एप्‍ल‍िकेशन विंडो 16 सितंबर (शाम 5 बजे) बंद हो जाएगी। जो कैंडिडेट रजिस्‍ट्रेशन करा चुके हैं, वे 17 सितंबर (शाम 5 बजे) तक एप्‍ल‍िकेशन फीस को जमा कर सकते हैं।

बता दें कि जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा 3 अक्टूबर (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।

पहली शिफ्ट पेपर I के लिए होगी जो कि सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी

दूसरी शिफ्ट पेपर- II दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 सितंबर (सुबह 10 बजे) जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड, आधिकारिक वेबसाइट पर 3 अक्टूबर (सुबह 9 बजे) तक उपलब्ध रहेंगे।

बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन 23 इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (आईआईटी) में विभिन्न अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग, विज्ञान और वास्तुकला पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए किया जाता है। यह देश के सर्वोच्च परीक्षाओं में से एक होता है। इसमें सफल कैंडिडेट को काम के अच्छे अवसर मिलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *