Advertisement

देशभर में जल्द खोले जाएंगे स्कूल, 2 साल से ऑनलाइन क्लासेस कर रहे है विद्यार्थी

school reopening
Share
Advertisement

केंद्र सरकार जल्द ही स्कूल को दौबारा खोलने का आदेश जारी कर सकती है। करीब दो साल से बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन क्लासेस के जरिए हो रही है। इसी बीच अभिभावकों ने बड़ी संख्या में ऑफलाइन क्लासेस शुरु करने की मांग की है।
कोरोना के कारण बंद है ऑफलाइन क्लासेस
कोरोना के चलते करीब दो साल से ऑफलाइन क्लासेस बंद है। जिसके कारण विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेस करनी पड़ रही है। इसलिए अभिभावकों ने सरकार से ऑफलाइन क्लासेस के लिए अपील की है।
सरकार नए मॉडल पर कर रही है विचार
अभिभावकों की इस मांग पर सरकार ने कोविड संबंधित सभी नियमों का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने के लिए एक मॉडल पर काम कर रही है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
अभिभावकों ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को इस विषय को लेकर ज्ञापन सौंपा है। एपिडेमियोलॉजिस्ट और पब्लिक पॉलिसी एक्सपर्ट चंद्रकांत लहरिया और सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च की अध्यक्ष यामिनी अय्यर के नेतृत्व में अभिभावकों के एक डेलिगेशन ने बुधवार को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात करके 1,600 से अधिक अभिभावकों द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें स्कूलों को फिर से खोलने की मांग की गई थी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *