Advertisement

दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रदूषण से जहरीली हुई हवा, लोग बेहाल

Share
Advertisement

दिल्ली में लगातार प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा है। सर्दियों के साथ साथ प्रदूषण ने दिल्ली वासियों की तो जैसे हालत अभी से खराब करना शुरू कर दिया है। सबसे बुरा हाल दिल्ली के शहदरा में हैं। यहां की हवा सबसे ज्यादा जहरीली है और लोगों का यहां सांस लेना मुश्किल हो गया है। यहां का AQI 800 के पार पहुंच चुका है। दिल्ली में लोगों को इस समय एक साथ दो मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पहले से प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल है और ऊपर से उन्हें कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नोएडा की हवा में भी अब प्रदूषण फैलने लगा है।

Advertisement

केवल दिल्ली में ही नहीं कई अन्य राज्यों में भी प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है। तमाम प्रयासों के बाद भी प्रदूषण से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानि (GRAP) ने 3 स्टेज की पांबदी लागू की है इसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक समेत तमाम कदम उठाए गए हैं। इसके बावजूद हालत दिन प्रति दिन बुरी होती जा रही है।

बात करें अगर AQI आंकड़ो की तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को शहादरा में AQI 843 दर्ज किया गया जो कि सबसे ज्यादा खराब है। हालांकि, राजधानी में 6 बजे औसत AQI 400 के पार दर्ज किया गया। वहीं नोएडा में AQI- 469 रहा। कई इलाकों में रियल टाइम AQI 500 के पार भी पहुंच गया।

शहदरा के साथ-साथ दिल्ली के आनंद विहार का AQI लेवल आज सुबह 6 बजे तक 408 दर्ज किया गया। दिल्ली के 24 इलाकों में हवा का हाल बहुत खराब है। इन 24 इलाकों में AQI  गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। वहीं  System of Air Quality and Weather Forecasting And Research- (SAFAR) ने बताया की नोएडा की हवा में भी अब प्रदूषण छाने लगा है। बात अग की जाए नोएडा के AOI लेवल की तो औसतन 469 का आंकड़ा दर्ज किया गया है।

बढ़ता प्रदूषण उन लोगों के लिए काफी मुश्किल दे रहा है जो अस्थमा, फेफड़ों, और हृदय रोगों जैसी बीमारी से ग्रसित हैं।क्योंकि उनके लिए दूषित हवा स्वास्थय की परेशानी को बढ़ा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *