Advertisement

दिल्ली में घटा प्रदूषण का स्तर, जानें कैसे घटा सभी इलाकों का AQI

Share
Advertisement

दिल्ली की हवा में कुछ दिनों से राहत मिलती हुई नजर आ रही है। अभी कुछ दिन पहले जहां राजधानी में स्मॉग का और प्रदूषण का सितम छाया रहता था लेकिन अब आसमान साफ देखने के मिल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आज राजधानी दिल्ली का AQI रिपोर्ट पेश किया जिसमें दिल्ली की हवा का AQI 157 दर्ज किया गया जो कि मध्मम श्रेणी में आता है। राजधानी में सभी इलाकों का एयर क्वालिटी पहले के मुताबिक काफी बेहतर हुआ है।

Advertisement

दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली की सरकार लगातार कई तरह के प्रयास कर रही है जिससे लोगों के नेचुरल एयर मिल पाए। दिल्ली सरकार के प्रयासों से असर देखने को मिल भी रहा है। इसकी पुष्टि थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट’ (सीएसई) के डाटा से भी हो रही है। विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (Centre for  Science and Environment)की मानें तो सर्दियों के इस सीजन में अबतक किसी भी दिन गंभीर श्रेणी में स्मॉग दर्ज नहीं किया गया है।

लेकिन सावधानी बरतने की अब भी जरूरत है क्योंकि जैसे जैसे सर्दियां बढ़ेगी वैसे वैसे स्मॉग के बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है। हालांकि इसके लिए भी दिल्ली सरकार इस पर ठोस काम की प्लानिंग में जुटी हुई है। फिलहाल राहत की बात भी ये ही है कि हवा में काफी सुधार है ऐसे में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की स्टेज III को हटा दिया गया है और फिलहाल GRAP के दूसरे चरण की पाबंदियां जारी हैं, लेकिन हालात इसी तरह बेहतर रहे तो इनमें भी कमी देखने को मिल सकती है।

अब आपको बताते हैं GRAP ने दूसरे चरण में क्या पाबंदियां जारी रखी हुईं हैं-

हर दिन सड़कों की सफाई होगी. जबकि, हर दूसरे दिन पानी का छिड़काव किया जाएगा।

होटल या रेस्टोरेंट में कोयले या तंदूर का इस्तेमाल नहीं होगा।

अस्पतालों, रेल सर्विस, मेट्रो सर्विस जैसी जगहों को छोड़कर कहीं और डिजल जनरेटर का इस्तेमाल नहीं होगा।

लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, इसके लिए पार्किंग फीस बढ़ा दी जाएगी।

इलेक्ट्रिक या CNG बसें और मेट्रो सर्विस के फेरे बढ़ाए जाएंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *