Advertisement

POLLUTION: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 19 नवंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, खत्म होगा WFH

Share
Advertisement

Advertisement

दिल्ली सरकार का अहम फैसला

29 नवंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

घटते प्रदूषण स्तर को लेकर लिया फैसला

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानीदिल्ली में 29 नवंबर से स्कूल-कॉलेज खुलने जा रहे है. घटते प्रदूषण स्तर को लेकर दिल्ली सरकार ने यह अहम फैसला लिया है. साथ ही कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम को भी खत्म किया जाएगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, लोगों के सुझाव के बाद ही यह फैसला लिया गया है.  सोमवार से सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर जाकर काम करना होगा.

प्रदूषण की स्थिति में सुधार हुआ- गोपाल राय

बता दे कि, बुधवार को प्रदूषण पर रिव्यू बैठक करने के बाद गोपाल राय मीडिया से मुखातिब हुए, उन्होंने कहा, बीते तीन दिनों में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार सुधर रही है. वर्तमान समय में प्रदूषण दिवाली से पहले वाली स्टेज पर पहुंच गया है. हर साल दीवाली के आस पास राजधानी का प्रदूषण स्तर बेहद खराब हो जाता है हालांकि, बीते कई दिनों में इसमें सुधार हुआ है.

ट्रांसपोर्ट को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि 3 दिसंबर तक ट्रकों की एंट्री पर बैन रहेगा हालांकि, सीएनजी और ई-वाहनों को इसमें छूट दी गई है. स्कूल कॉलेजों के अलावा राजधानी में अन्य इंस्टीट्यूट भी 29 नवंबर से खोले जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण को लेकर हुई सुनवाई में कोर्ट ने केजरीवाल सरकार और केन्द्र सरकार को जमकर फटकार लगाई थी. इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को कम करने के लिए कई महत्यपूर्ण कदम उठाए गए थे.

नितिन उपाध्याय, हिंदी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें