Advertisement

SCO Meet: बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी उठा सकते हैं आतंकवाद का अहम मुद्दा, इमरान खान भी रहेंगे मौजूद

Share
Advertisement

नई दिल्ली। शंघाई सहयोग संगठन यानि की (SCO) की बैठक आगामी 16-17 सितंबर को होनी है। बैठक वर्चुअल तरीके से आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी आतंकवाद का मुद्दा उठा सकते हैं। इस बैठक की खास बात ये होगी कि इसमें पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

 बता दें कि SCO की बैठक 16-17 सितंबर को ताजिकिस्तान की राजधानी दुशान्बे में आयोजित होगी। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इस बैठक में वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे। बीते दो महीने के दौरान यहां एससीओ के विदेश, रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की कई बैठकें हुई हैं।

इंग्लिश न्यूजपेपर ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के अनुसार यूएनएससी (UNSC) और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में अफगानिस्तान पर भारत के बयानों को ध्यान में रखते हुए बात रखी जाएगी। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि इस बात की उम्मीद काफी कम है कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने बयान में तालिबान का नाम लेंगे। भारत ने हाल के दिनों में तालिबान और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर चिंता जताई है।

बैठक में कई और हस्तियां होंगी शामिल?

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस बैठक में वर्चुअली रुप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा इस बैठक में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अन्य मध्य एशियाई देश के नेता व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे।

कैसा है भारत का तालिबान पर रुख

बता दें कि पिछले महीने भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक मजबूत प्रस्ताव सामने रखा है, जिसमें यह मांग की गई है कि अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल किसी भी देश या आतंकवादियों को पनाह देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही ये उम्मीद भी जताई गई कि तालिबान सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से अफगानियों और विदेशी नागरिकों को देश से बाहर जाने देगा।

जानिए क्या है SCO?

SCO एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन है। ये एक आर्थिक और सुरक्षा संगठन है, जिसका उदेश्य संबंधित क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व स्थिरता बनाए रखना है। फिलहाल इसके सदस्य देशों में कज़ाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल हैं। SCO को इस समय दुनिया का सबसे बड़ा क्षेत्रीय संगठन माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें