Advertisement

पीएम मोदी की पैरालंपिक खिलाड़ियों के साथ मुलाकात आज टेलिविजन पर की जाएगी टेलीकास्ट, जानिए कब होगा इसका प्रसारण

Share
Advertisement

नई दिल्ली। हाल ही में खत्म हुए टोक्यो 2020 पैरालंपिक गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। गेम में भारतीय खिलाड़ियों की ओर से अबतक का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। पहली बार भारत पैरालंपिक खेलों में रिकॉर्ड 19 मेडल जीतने में कामयाब रहा। पीएम मोदी ने पिछले सप्ताह पैरालंपिक खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर वापस लौटे  भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात का डीडी के चैनल्स पर प्रसारण किया जाएगा।

Advertisement

इसके टेलीकास्ट के बारे में पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है। ट्वीट में यह कहा गया है कि, ”चैंपियंस के साथ बातचीत। टोक्यो से खिलाड़ी वैभव लेकर वापस लौटे हैं। पीएम मोदी के साथ खिलाड़ियों की बातचीत को 11 बजे टीवी पर देखा जा सकेगा।”

बता दें कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की जमकर सराहना की है। पीएम मोदी का कहना है कि टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ी भारत के एंबेसडर हैं। पीएम मोदी ने इस मुलाकात में खिलाड़ियों से कहा कि, ”हमें जीतना भी है और हार को हराना भी है।”

पीएम ने बेटियों के प्रयास को सराहा

वहीं, पीएम मोदी ने महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन की खासतौर पर सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि, ”हमारे देश की बेटियां हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। बेटियों को अवसर जरूर मिलने चाहिए।”

मौके के दौरान भारतीय खिलाड़ी भी पीएम मोदी से मिलने पर बेहद उत्साहित दिखे । खिलाड़ियों ने पीएम से सवाल भी किया और बताया कि क्यों वो उनसे मिलने से पहले थोड़ा नर्वस महसूस कर रहे थे।

बता दें कि टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में भारत ने इस बार अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत मेडल टेली में 24वें स्थान पर रहा और उसके हिस्से पांच गोल्ड, आठ ब्रॉन्ज और 6 सिल्वर मेडल समेत कुल 19 मेडल आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *