Advertisement

COVID-19 Second Wave: कोरोना के दौरान गाजियाबाद के लोगों ने जमकर पी बीयर-शराब, हैरान कर देंगे ये आंकड़े

Share
Advertisement

गाजियाबाद। कोरोना काल में एक ओर जहां लोग जमकर अपनी इम्युनिटी बढ़ा रहे थे। साथ ही सेहत को दुरुस्त करने की हरसंभव प्रयास कर रहे थे तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी थे जो जमकर जाम का लुत्फ उठा रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने बीयर और शराब की इतनी डिमांड कर दी कि यह बात सबकी नजरों में आ गया।

Advertisement

 दरअसल, गाजियाबाद जिले के तमाम लोग कोरोना काल में खूब जाम छलका रहे थे। यही वजह है कि जिले में सामान्‍य दिनों या पिछले साल वित्‍तीय साल के पांच महीने के मुकाबले लोगों ने 200 करोड़ रुपए की अधिक शराब पी ली है।

इसमें देसी, अंग्रेजी, बीयर सभी तरह के अल्‍कोहल शामिल हैं। बता दें कि इसमें सबसे ज्‍यादा बीयर पी गई है। पिछले साल के मुकाबले इस वित्‍तीय वर्ष में पिछले 69 फीसदी अधिक बीयर पी गई है।

हैरान कर देंगे ये आंकड़े

आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त, 2020 में जहां शराब की बिक्री जिले में 80 करोड़, 26 लाख, 76 हजार रुपए की थी, वहीं अगस्त, 2021 में यह बिक्री बढ़कर 103 करोड़ 85 लाख पहुंच गई है। इन आंकड़ों पर यदि गौर करें तो अगस्त, 2020 तक देशी शराब की बिक्री 10 लाख, 58 हजार 120 लीटर हुई थी, जबकि अगस्त, 2021 तक यह आंकड़ा बढ़कर 13 लाख, 73 हजार 285 लीटर तक पहुंच गया।

विदेशी शराब अगस्त, 2020 तक 7 लाख, 77 हजार, 527 बोतल बिकी थी। वहीं, अगस्त, 2021 तक इसकी संख्या बढ़कर 8 लाख, 77 हजार 741 बोतल तक पहुंच गई है। बीयर कैन 500 एमएल की अगस्त, 2020 में 16 लाख 32 हजार 843 कैन थी, जो इस साल अगस्त 2021 तक 27 लाख, 54 हजार 490 कैन तक पहुंचा। यानी 69 फीसदी अधिक बीयर की बिक्री इस साल हुई है। वहीं, देशी शराब की 30 फीसदी और विदेशी शराब की बिक्री में 13 फीसदी का इजाफा इस बार हुआ है।

राजस्व में हुआ इजाफा

दूसरी ओर राजस्व की अगर बात करें तो अप्रैल से अगस्त, 2020 तक जिले में अब तक 369 करोड़ 4 लाख रुपए की शराब की बिक्री हुई है। वहीं, अप्रैल से अगस्त, 2021 तक जिले में शौकीन 562 करोड़ 64 लाख 54 हजार रुपए की शराब पी चुके हैं।

जिले में देशी शराब की 205 दुकानें, विदेशी की 135, बीयर की 128 और 45 मॉडल शॉप भी हैं। सहायक आबकारी आयुक्त आरके सिंह के अनुसार इस साल विभाग को जिले में 14 सौ करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य मिला है, जिसमें से 562 करोड़ 64 लाख 54 हजार रुपए का राजस्व मिल चुका है।

हालांकि, शराब बिक्री के साथ ही विभाग अवैध शराब की बिक्री पर भी रोकथाम के लिए अभियान चला रहा है। हर दिन शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें