Advertisement

Parliament Live Update: लखीमपुरी खीरी हंगामें की भेंट चढ़ी सदन की कार्यवाही, 24 घंटे के लिए स्थगित

parliament
Share

संसद के दोनों सदनों में हंगामा

अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग

Advertisement

लखीमपुर खीरी और 12 सांसदों के निलंबन को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समझाने के बावजूद विपक्ष के सांसद मानने को तैयार नहीं है. विपक्षी नेता लगातार केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे है और 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन की वापसी की मांग कर रहे है. विपक्षी सांसदों का कहना है कि लखीमपुर खीरी हत्याकांड बीजेपी की एक साजिश है. जिसे सोच समझकर अंजाम दिया गया.

Advertisement

लखीमपुर हत्याकांड एक साजिश- SIT

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल राय का कहना है कि वह लखीमपुर खीरी हत्याकांड पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है. लखीमपुर खीरी को लेकर गठित SIT ने साफ साफ कहा है कि साजिश हुई है. जिसे सोच समझकर अंजाम दिया गया. कांग्रेस का कहना है कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार के इस पर सबसे पहले बहस करनी चाहिए.

शुक्रवार तक कार्यवाही स्थगित

आपको बता दे कि गुरूवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने फिर से सरकार को अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर घेरा है. हंगामे को बढ़ता देख संसद को 2 बजे के लिए स्थगित करना पड़ा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार विपक्ष को तानाशाही को लेकर भी घेर रहे है. राहुल गांधी का कहना है कि हमें लखीमपुरखीरी मामले पर बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए. जिसमें सरकार के केन्द्रीय मंत्री की संलिप्तता पाई गई है और SIT ने इसे एक साजिश करार दिया है. अब हंगामे को लेकर सदन की कार्यवाही को शुक्रवार के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *