Advertisement

Navratri 2021: दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन हुई विशेष आरती, दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देशभर में आज से नवरात्रि का पर्व शुरु हो गया है। इस बार नवरात्र 8 दिन के है। दरअसल इस वर्ष दो तिथियां एक साथ पड़ने की वजह से नवरात्रि आठ दिन के हैं। बता दें कि 7 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार से शारदीय नवरात्रि शुरू गए हैं और नवरात्र का समापन 14 अक्टूबर को होगा।

Advertisement

वहीं, दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर में सुबह विशेष आरती की गई। इसी दौरान कोरोना वायरस से जुड़े सभी जरूरी प्रोटोकॉल के तहत दर्शन किए जा रहे हैं। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए किसी को भी गर्भ गृह में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है।

बता दें कि मंदिर में सिर्फ पुजारी ही पूजा कर सकते है। मगर इसके बावजूद दूर से दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में वहां लोग पहुंचे। इस दौरान तमाम लोगों ने मां की आराधना करने के लिए पूरे 8 दिनों का उपवास भी रखा है। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर भी खास इंतजाम किए गए हैं।

साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहां पर भीड़ के बावजूद मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले लोगों की चेकिंग की जा रही है। कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए पहले तापमान चेक किया जा रहा है। सभी सामान को स्कैन किया जा रहा है। इसके अलाव महिला पुलिस बल भी मौजूद रहीं।

मालूम हो कि पुलिस बल टॉप एंगल से निगरानी कर रहे हैं। कोरोना वायरस से जुड़े सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन भी किया जा रहा है। जिसमें दो गज की दूरी बनाए रखना, मास्क का पहनना अनिवार्य है, सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर, ही प्रवेश करने दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *