Advertisement

Mughal Garden: आम जनता के लिए 12 फरवरी से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, ऑनलाइन बुकिंग से मिलेगी एंट्री

Mughal Garden

Mughal Garden of Rashtrapati Bhavan

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली का सबसे प्रसिध्द प्रसिद्ध उद्यान राष्ट्रपति भवन (President House) का मुगल गार्डन (Mughal Garden) आम जनता (Public) के लिए 12 फरवरी से खोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि मंगलवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा एक प्रेस रिलीज में जानकारी देते हुए बताया गया कि मुगल गार्डन आम जनता के लिए खुला जा रहा है। इसके अलावा दर्शकों को केवल अग्रि‍म ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से प्रवेश की अनुमति होगी।

Advertisement

मालूम हो कि वार्षिक राष्ट्रपति भवन उद्यानोत्सव-मुगल गार्डन 12 फरवरी से 16 मार्च (सोमवार को छोड़कर) तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। दरअसल राजधानी दिल्ली में महामारी कोरोना की लहर के दौरान तमाम पाबंदियां लगाई गई थीं। कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुगल गार्डन को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था। यहां एक बार में अधिकतम एक सौ लोगों को प्रवेश दिया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्ड 15 एकड़ के विशाल विस्तार में फैला हुआ है। यह बेहद विशाल आयताकार बगीचे में सुंदर और सजावटी पेड़ पौधों सहित फव्वारे पर रंग-बिरंगे फूलों के कार्पेट यहां आने वाले लोगों का मन मोह लेते हैं। इस मुगल गार्डन स्थित रोज गार्डन में गुलाब की तकरीबन 135 वैराइटी हैं। इस गुलाब गार्डन को दुनिया का सबसे सुंदर और बेहतरीन गार्डन कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *