Advertisement

ग्रेटर नोएडा में तेंदुए ने फैलाया आतंक, वन विभाग टीम पकड़ने में रही असफल

Share
Advertisement

ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में तेंदुए देखे जाने के बाद लोगों में दहशत हैं। एक सप्ताह के अंदर तीन बार और पिछले चौबीस घंटे में दो बार तेंदुआ देखा गया है। वन विभाग की मेरठ, आगरा और गाजियाबाद की 7 टीमें पीछली दो रातों से लागातार ऑपरेशन चला रही हैं। केज और ट्रैक्यूलाइजर लेकर तैनात हैं। तेंदुए के रेस्क्यू की पूरी तैयारी है। लेकिन तेंदुआ पकड़ा नहीं जा रहा है। इधर सैकड़ों परिवार के लोग तेंदुए की वजह से दहशत में हैं और उसे पकड़े जाने का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement

दरअसल, ग्रेटर नोएडा की अजनारा ली गार्डन सोसायटी में तेंदुए की दहशत है, क्योंकि एक सप्ताह के अंदर ये तीन बार और चौबीस घंटे में दो बार देखा गया है। लेकिन पकड़ा नहीं जा रहा। पहली बार इस तेंदुए को सोसायटी के अंदर 27 दिसंबर को देखा गया था, जब ये छिप कर बैठा था, लोगों की आहट के बाद भाग गया। वहीं दूसरी बार मंगलवार यानी 3 जनवरी को तेंदुआ एक बिल्डिंग से दूसरी इमारत में जाते दिखाई दिया, जिसके बाद लोग कंफर्म हो गए कि खतरा बड़ा है और फिर वन विभाग को सूचना दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *