Advertisement

केजरीवाल सरकार दिल्ली में सड़कों का कर रही मॉडिफिकेशन, पूर्वी दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत – मनीष सिसोदिया

Share
Advertisement

नई दिल्ली:  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने मयूर विहार फेज़-1 में रैंप, साइकिल ट्रैक और सर्विस रोड का लोकार्पण किया। इससे पूर्वी दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक जाम से बहुत राहत मिलेगी। केजरीवाल सरकार द्वारा पूरी दिल्ली में सड़कों का माडिफिकेशन किया जा रहा है।’’

Advertisement

पांच साल में वसूल हो जाएगी निर्माण की पूरी लागत

इन रैंप और सर्विस रोड से मयूर विहार फेज-1 से अक्षरधाम और नोएडा से मयूर विहार फेज-1 तक सफर करने में कम से कम पांच मिनट का समय बचेगा। इस समय की बचत के कारण, यात्रियों के मानव-घंटे, ईंधन की खपत और कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन के मामले में भारी कमी आएगी। यह सामाजिक व आर्थिक बचत लगभग 11.3 करोड़ रुपए प्रति वर्ष के बराबर है। अतः इन रैम्प, सर्विस रोड, पुस्ता रोड, साइकिल ट्रैक एवं विकास कार्यों की लागत लगभग 5 वर्ष में वसूल हो जाएगी।

प्रतिदिन दो टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा

इन रैंपों और सर्विस मैड्स पर यातायात के सुचारू और निर्बाध आवागमन से प्रति दिन कम से कम 2 टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा। इतनी बड़ी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करने के लिए लगभग तीस हजार पेड़ों की आवश्यकता होती।

इसे बनाने में आई प्रमुख चुनौतियां

रैंप के निर्माण कार्य के दौरान आईजीएल गैस पाइपलाइन को सुरक्षित बचाना चुनौतीपूर्ण था, जो रैंप निर्माण के बीच आ रहा था। गैस पाइपलाइन के किसी भी डाइवर्जन या स्थानांतरण से बचने और निर्माण के समय को बचाने के लिए एकल पिएर के बजाय, 60 मीटर ग्रेड कंक्रीट के पोर्टल बीम का डिजाइन और निर्माण किया गया। इसकें अलावा, शाहदरा नाले के प्राकृतिक प्रवाह को बाधित किए बिना मयूर विहार की ओर सर्विस रोड के किनारे आरसीसी रिटेनिंग का निर्माण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *