Advertisement

दिल्ली में भी जब से ‘आप’ की सरकार बनी, तब से मोदी सरकार लगातार संघीय ढांचे पर करती आई है हमला- राघव चड्ढा

Share
Advertisement

नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी, पंजाब के सह प्रभारी एवं विधायक राघव चड्ढा ने पंजाब में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी ने आत्म समर्पण करते हुए आधे पंजाब की चाभी पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंप दी है। सीएम चन्नी एक अक्टूबर को पीएम मोदी, 4 अक्टूबर को राज्यपाल और 5 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलते हैं और मोदी सरकार 14 अक्टूबर को बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 15 किमी. से बढ़ाकर 50 किमी. करने का निर्णय लेती है। मोदी सरकार और चन्नी सरकार ने मैच फिक्सिंग के तहत पंजाब के आधे इलाके में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है। अब पंजाब के कुल क्षेत्रफल 50362 वर्ग किमी में से 27600 किमी. इलाके में पंजाब पुलिस से बिना परामर्श लिए बीएसएफ कानून-व्यवस्था से लेकर हर संभव चीज कर सकती है।

Advertisement

भाजपा समझ चुकी है कि वह पंजाब में कभी सरकार नहीं बना पाएगी

राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा समझ चुकी है कि वह पंजाब में कभी सरकार नहीं बना पाएगी। इसलिए अप्रत्यक्ष रूप से पंजाब के 23 में से 12 जिलों पर कज्बा कर लिया है। जिन राज्यों में भाजपा सरकार नहीं बना सकती है, वहां मोदी सरकार संधीय ढांचे पर सीधा हमला करती है। दिल्ली में भी जब से ‘आप’ की सरकार बनी है, तब से लगातार संघीय ढांचे पर हमला किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री चन्नी ने पंजाब का 50 फीसद हिस्सा पीएम नरेंद्र मोदी को सौंपा- राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने आज राउस एवेन्यू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने पंजाब का 50 फीसद हिस्सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दिया है। मुख्यमंत्री चन्नी ने आत्मसमर्पण करते हुए आधे पंजाब की चाभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंप दी है। 50 इस भू-क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार (टेरिेटेरियल ज्यूरिडिक्शन) चन्नी साहब ने मोदी साहब को देती है। एक अक्टूबर को पंजाब के नए मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। चार अक्टूबर को वे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नियुक्त राज्यपाल से मिले और पांच अक्टूबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह से मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें