Advertisement

कार्ड रिचार्ज के लिए DMRC Metro और एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने की पार्टनरशिप

कार्ड रिचार्ज के लिए DMRC Metro और एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने की पार्टनरशिप

कार्ड रिचार्ज के लिए DMRC Metro और एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने की पार्टनरशिप

Share
Advertisement

अगर आप दिल्ली मेट्रो (DMRC Metro) में यात्रा करते हैं, तो ये ख़बर आपके लिए है। जानकारी के अनुसार, अब यात्रियों के पास अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने का एक नया ऑप्शन सामने आया है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। अब यात्री अपने स्मार्ट कार्ड को एयरटेल पेमेंट्स बैंक से टॉप-अप फीचर के साथ आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।

Advertisement

ये स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने के लिए बेहद आसान फीचर है, क्योंकि इससे आप अपने कार्ड को अपने फोन पर ही रिचार्ज कर सकते हैं, जो की विश्वसनीय ऑप्शन है। इसपर DMRC का एक बयान सामने आया है। दरअसल, उन्होंने कहा कि इससे भारत में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा।

DMRC Metro

आसान स्टेप्स में ऐसे करें DMRC Metro कार्ड रिचार्ज

  • STEP 1: एयरटेल थैंक्स ऐप खोलें
  • STEP 2: बैंक सेक्शन में बने मेट्रो रिचार्ज आइकन पर क्लिक करें
  • STEP 3: DMRC का स्मार्ट कार्ड नंबर और रिचार्ज राशि दर्ज करें
  • STEP 4: इसके बाद आपको भुगतान करना होगा
  • STEP 5: ध्यान रखें इस्तेमाल करने के से पहले DMRC कार्ड को मेट्रो स्टेशन पर ऐड वैल्यू मशीन (AVM) पर सिंक करना ना भूलें

ये भी पढ़ें: UP: 1 अप्रैल से नई टैक्स पॉलिसी लागू, शराब के दाम, पहुचेंगे आसमान

रिचार्ज करने के लिए पहले से हैं ये फीचर

आपको बता दें कि ट्रांसैक्शन पूरी तरह से सेफ होगा। इससे पहले भी DMRC ने लाइनों से बचने और स्टेशनों पर ज्यादा समय ना लगाने के लिए यात्रियों के लिए कई विकल्प पेश किए है।

इसके अलावा भी कई ऐसे फीचर हैं, जिसका यात्रियों द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है। उनमें TVMs, स्टेशनों पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके, बैंकों के साथ मिलकर मेट्रो कॉम्बो कार्ड की शुरुआत करना, dmrcsmartcard.com और अन्य यूपीआई, मोबाइल और ई-वॉलेट का इस्तेमाल करके नेट बैंकिंग से स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने जैसे फिचर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *