Advertisement

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार ने पिछले 6 सालों में उठाए महत्वपूर्ण कदम

Share
Advertisement

नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को मानसून सत्र के अंतिम दिन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में प्रदुषण की समस्या को दूर करने और उससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा उठाये गए महत्वपूर्ण क़दमों पर चर्चा की|

Advertisement

प्रदूषण पर लगाम कस रहा ग्रीन वॉर-रूम

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदूषण का निपटारा करने के लिए दिल्ली सरकार ने 20 हज़ार वर्ग मीटर से अधिक के बिल्टअप क्षेत्र के 56 निर्माणधीन स्थलों पर एन्टी स्मोग गन लगाया है। इसके साथ ही आनंद विहार और कनॉट प्लेस में स्मोग टावर लगाने की प्रक्रिया चल रही है। दिल्ली सरकार ने हरित दिल्ली ऐप और ग्रीन वॉर रूम की शुरुआत की है। ग्रीन वॉर रूम में 24×7, 70 ग्रीन मार्शल प्रदूषण से संबंधित शिकायतों को निपटाने के काम करते है।

स्विच दिल्ली से स्मार्ट बनेगी दिल्ली, सड़को पर बोझ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन पर ज़ोर

दिल्ली सरकार ने स्विच दिल्ली अभियान की शुरुआत भी की है जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर सरकार सब्सिडी देती है साथ ही दिल्ली सरकार व दिल्ली सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त सभी संस्थाओं में इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाया जाना अनिवार्य बनाया है।

पीएनजी चलित औद्योगिक इकाइयां

दिल्ली सरकार द्वारा 2018 में हरित बजट पारित किया गया जिसका तहत उद्योगों को पीएनजी चलित उद्योगों में बदलने का निर्णय लिया गया इसके तहत अबतक 1636 में से 1635 औद्योगिक इकाइयां पीएनजी इकाइयों में बदल चुकी है। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *