Advertisement

Delhi MCD Election: AAP पार्टी लगा रही जीतने के लिए अपना पूरा दमखम, 23 नवंबर से शुरू कर रही प्रचार का दूसरा चरण

Share
Advertisement

दिल्ली एमसीडी चुनाव को अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। भाजपा, आदमी पार्टी और कांग्रेस तीनों ही दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए आमने सामने हैं। आप पार्टी ने पहले चरण का चुनाव प्रचार 17 से 22 नवंबर किया। 23 नवंबर से प्रचार का दूसरा चरण शुरू कर रही है… इसकी थीम है केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद… पार्टी का कहना है कि अगर दिल्ली सरकार के साथ पार्षद भी आम आदमी पार्टी का हो तब एमसीडी में अच्छे ढंग से काम होगा… जहां भी बीजेपी या कांग्रेस जीतेगी वहां के पार्षद बस लड़के रह जाएंगे और काम नहीं होगा… पार्टी ने सभी 250 सीट पर आम आदमी पार्टी के पार्षद को जिताने की मांग की है। बीजेपी और कांग्रेस आम आदमी पार्टी पर अलग-अलग स्टिंग करके भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं…

Advertisement

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 4 दिसंबर को इतना झाड़ू की बटन दबाओ कि दोबारा यह भगोड़ी पार्टी दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए हिम्मत न करे.

आप पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने भी आज पीसी करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि ये MLA पर हमला करने वालों को AAP कार्यकर्ता बताते हैं लेकिन BJP नेता ही हमलावरों बचाने के लिए थाने पहुंचते हैं। BJP रोज केजरीवाल को गालियां देकर चुनाव जीतना चाहती है। लोग उनसे कूड़े पर सवाल पूछते हैं तो वो फ़र्ज़ी Sting लाकर भाग जाते हैं। मसला ये है कि 4 Dec को Delhi की जनता MCD में BJP की Treatment करने वाली है।

वहीं आप सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा पर तीखे वार करते हुए कहा कि एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी पर बरसते हुए आप नेता सिसोदिया ने कहा कि अगर बीजेपी से एमसीडी के काम का हिसाब मांगो तो गाली मिलती है। मनीष सिसोदिया ने पीसी में कहा जैसा कि आप जानते है कि एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल की गूंज चल रही है। क्योंकि लोग कह रहे कि केजरीवाल को मौका दिया तो उन्होंने खूब काम किए, लेकिन बीजेपी को एमसीडी का मौका दिया तो उन्होंने 15 साल में कुछ नहीं किया है।

जनता आप के काम को गिनाती है लेकिन बीजेपी एमसीडी के काम को नहीं गिना पाती है। उनके पास काम गिनाने के लिए नहीं है लेकिन वह केजरीवाल को गाली देते हैं। इसलिए हम एक अभियान चला रहे हैं जिसमें केजरीवाल की सरकार केजरीवाल का पार्षद चला रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा दिल्ली में गलती से किसी वार्ड में बीजेपी का पार्षद बनेगा तो एमसीडी में भी केजरीवाल सरकार के काम रोकेगा, सड़क निर्माण रोकेगा, साफ सफाई रोकेगा। बीजेपी का पार्षद लड़ने के अलावा कुछ नहीं करेगा। अगर गलती से किसी सीट पर बीजेपी का पार्षद आया तो वह सिर्फ केजरीवाल को गाली देगा, उस इलाके के काम रुकवायेगा इसलिए पूरी दिल्ली मे जरूरी है, केजरीवाल की सरकार केजरीवाल का पार्षद।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *