Advertisement

दिल्ली: विधायकों की सैलरी में बंपर बढ़ोत्तरी, 54 की जगह अब मिलेंगे इतने हजार

Share
Advertisement

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने विधायकों की सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया है। जिसके तहत विधायकों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है और इसके लिए वेतन-भत्ता बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अब इस नए फैसले के तहत दिल्ली के विधायक को हर महीने 90 हजार रुपये मिलेंगे। जो कि सैलरी और भत्ता दोनों मिलाकर होंगे।

Advertisement

 इससे पहले मिलता था 54,000 रुपए प्रति महीना

नए प्रस्ताव के मुताबिक, अब दिल्ली के विधायकों को 30,000 रुपए प्रति महीना वेतन मिलेगा जो कि अबतक 12,000 हजार रुपए प्रति महीना था। इसके साथ ही दिल्ली कैबिनेट की ओर से पास किए गए प्रस्ताव में विधायकों को वेतन और अन्य भत्तों को मिलाकर कुल 90,000 रुपए प्रति महीना दिया जाएगा। जबकि वर्तमान में विधायकों का वेतन-भत्ता मिलाकर 54,000 रुपए प्रति महीना था।

बता दें कि नए सैलरी स्ट्रक्चर के अनुसार बेसिक वेतन-30 हजार, चुनाव क्षेत्र भत्ता-25 हजार, सचिवालय भत्ता-15 हजार, वाहन भत्ता-10 हजार, टेलीफोन भत्ता-10 हजार और कुल सैलरी- 90 हजार होगी।

इससे पहले 2015 में दिल्ली सरकार ने भेजा था प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक साल 2015 में दिल्ली सरकार ने विधायकों के वेतन बढ़ाने का कानून दिल्ली विधानसभा से पास करके केंद्र सरकार को भेजा था। जिसको केंद्र सरकार ने स्वीकार नहीं किया था। उस वक्त केंद्र सरकार ने विधायकों के वेतन और भत्ता के मामले में कुछ सुझाव भी दिए थे। और अब इन्हीं के आधार पर दिल्ली कैबिनेट ने इसपर मुहर लगा दी है।

बता दें कि साल 2011 के बाद से दिल्ली के विधायकों के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन अब इसपर फैसला लिया गया है। दिल्ली कैबिनेट की ओर से पास किया गया यह नया प्रस्ताव अब केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *