Advertisement

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में वायू प्रदूषण के स्थिति बेहद खराब श्रेणी में दर्ज, जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Share
Advertisement

नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में खराब हवा के चलते दिल्ली वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अगर बच्चों के स्वास्थ्य की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी स्कूलों और कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद रखने को कहा गया है।

Advertisement

वायु प्रदूषण की ताजा स्थिति को देखते हुए फिलहाल ऑनलाइन मोड के माध्यम से कक्षाएं जारी रहेंगी। वहीं दिल्‍ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर में कहा है कि पर्यावरण विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है।

यह निर्देश राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश के बाद दिया गया है। निदेशालय ने कहा कि पहले से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दसवीं और बारहवीं कक्षा के शिक्षण कार्य और परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएंगी।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए 13 नवंबर को सभी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का ऐलान किया था। जबकि जानलेवा कोरोना वायरस के चलते करीब 19 महीने तक बंद रहने के बाद 1 नवंबर को स्कूल खोल दिए गए थे।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आज सुबह सात बजे वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 316 दर्ज किया गया। रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 347 पर रहा। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार को 355 पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह आंकड़ा 370 था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *