Advertisement

Delhi Air Pollution: राजधानी के लोगों को जहरीली हवा से मिली थोड़ी राहत, बारिश से कम हुआ प्रदूषण

Air Pollution

Delhi NCR Air Pollution

Share
Advertisement

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को जहरीली हवा (Delhi NCR air pollution) से कब निजात मिलेगी यह कहना मुश्किल है, लेकिन राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के कारण प्रदूषण (Air Pollution) कम दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी से खिसक कर औसत श्रेणी में आ गई है।

Advertisement

मालूम हो कि वायु गुणवत्ता पर निगरानी रखने वाली एजेंसियों का अनुमान है कि कम वेंटिलेशन इंडेक्स के कारण अगले 24 घंटों में हवा की सेहत खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकता है। इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार को 152 दर्ज किया गया है। जबकि राजधानी में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा।

इसके अलावा फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 171, गाजियाबाद का 122, ग्रेटर नोएडा में 120, गुरुग्राम में 174 व नोएडा में 117 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकॉर्ड किया गया है। इस बीच सफर का कहना है कि गुरुवार को हुई वर्षा की वजह से वायु प्रदूषक बारिश की बूंदों के साथ मिलकर धरती की सतह पर आ गए। बताया जा रहा है कि कम वेंटिलेशन इंडेक्स की वजह से अगले 24 घंटों में हवा की गुणवत्ता फिर से खराब हो सकती है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हवा में पीएम 10 का स्तर 105 और पीएम 2.5 का स्तर 70 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकॉर्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *