Advertisement

Delhi: AAP विधायक अमानतुल्लाह Bad Character घोषित, 18 आपराधिक मुकदमें हैं दर्ज

Share

शुक्रवार को AAP विधायक अमानतुल्लाह खान Amantullah Khan को बड़ा झटका लगा है. विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने Bad Character घोषित कर दिया है.

AMANTULLAH KHAN

AMANTULLAH KHAN

Share
Advertisement

शुक्रवार को AAP विधायक अमानतुल्लाह खान Amantullah Khan को बड़ा झटका लगा है. विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने Bad Character घोषित कर दिया है. अमानतुल्लाह खान के ऊपर 18 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.

Advertisement

DCP ने दी स्वीकृति

पुलिस ने दावा किया है कि अमानतुल्लाह एक हबीचुअल ऑफेंडर हैं. उनके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने के मामलें दर्ज हैं. SHO Jamiya NAGAR जामिया नगर की तरफ से 28 मार्च को अमानतुल्लाह खान को बंच-A का Bad Character बनाए जाने का प्रस्ताव जारी किया गया था, जिसे DCP ने स्वीकृति दे दी.

पुलिस पर किया था पथराव

गौरतलब है कि, गुरुवार देर रात को बुलडोजर कार्रवाई पर विधायक ने विरोध जताया था और अपने समर्थकों समेत पुलिस पर पथराव किया था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. MCD के एक्शन के दौरान दंगा करना और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. बाद में गिरफ्तार कर पेशी के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया गया.

दिल्ली पुलिस ने जब AAP विधायक को हिरासत में लिया था, तो उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था और बीजेपी पर हमलावर हुए थे. अमानतुल्लाह का कहना था कि दिल्ली में बीजेपी का बुलडोजरतंत्र ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है. दिल्ली पुलिस जनता पर अत्याचार कर रही है.

मेरे ऊपर लाठीचार्ज किया गया- विधायक

आगे AAP विधायक का कहना था कि मैं जनता के हक के लिए आवाज उठाता रहूंगा, चाहे मुझे कितनी भी बार जेल क्यों न जाना पड़े. दिल्ली पुलिस ने आज मेरे और मेरे समर्थकों पर लाठीचार्ज किया है. यह पूरी तरह से असंवैधानिक है. वहीं, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि आज गिरफ्तारी के विरोध में ओखला की सभी दुकानें बंद रहेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *