Advertisement

Delhi Corona: कम हुई रफ्तार, तेज हुआ मौत का आकंड़ा, एक दिन में 2779 केस, 38 संक्रमितों ने तोड़ा दम

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

Share
Advertisement

Covid In Delhi: देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार कम हो रहा है. सोमवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 2 हजार 779 नए मामले सामने आए हैं. लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार चिंता बढ़ा रहा है. एक दिन में सोमवार को 38 संक्रमितों ने दम तोड़ा है.

Advertisement

6.20 फीसदी हुई संक्रमण दर

अब राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 6.20 फीसदी हो गई है. इस दौरान 5,502 मरीज ठीक भी हुए हैं जबकि एक्टिव कोरोना के केस 18,729 हो गए. इसके अलावा जैसे ही दिल्ली में कोरोना के केस कम हुए है, ठीक वैसे ही दिल्ली में कोरोना पाबंदियों में छूट दी गई है.

डरा रहा मौतों का आंकड़ा

दिल्ली के लावा देश में भी कोरोना की रफ्तार लगातार कम हो रही है लेकिन, मौतों का आंकड़ा अभी भी डरा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 10 दिन में कोरोना से 6 हजार 654 मरीजों की मौत हो चुकी है. हर दिन औसतन 650 मरीजों की मौत हुई है. जो जरूरत चिंता करने वाली बात है.   

गौरतलब है कि दिल्ली के मैक्स अस्पताल में एक स्टडी हुई थी. जिसमें सामने आया था कि तीसरी लहर में 60 फीसदी  मौतें उन मरीजों की हो रही है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी या एक ही डोज लिया था. इसके अलावा मौतें उन लोगों की हो रही है जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *