Advertisement

एक अगस्त से राष्ट्रपति भवन जा सकेंगे आम लोग, पहले करना होगा स्लॉट बुक

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के चलते सभी सार्वजनिक स्थल बंद कर दिए गए हैं। अब देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में राष्ट्रपति भवन (President’s House) और उसके संग्रहालय परिसर(Museum complex) को अगले महीने की पहली तारीख से जनता के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। जिन्हें कोविड के कारण 11 अप्रैल से बंद कर दिया गया था।

Advertisement

बता दें कि राष्‍ट्रपति भवन में आगन्‍तुक राजपत्रित अवकाश को छोड़कर शनिवार (Saturday) और रविवार (Sunday) को ही जा सकते हैं। जिसके लिए  तीन टाइम स्‍लॉट बनाये गये हैं। जो सुबह 10.30-11.30 बजे, दोपहर 12.30-13.30 बजे और दोपहर 14.30-15.30 बजे तक लोग यहां पर घूमने आ सकते हैं। इसके अलावा लोगों को यहां प्रवेश  के लिए  पहले से बुकिंग करानी होगी। एक समय में अधिकतम 25 लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

मालूम हो कि राष्ट्रपति भवन (President’s House) और राष्ट्रपति भवन म्यूजियम कॉम्प्लेक्स (Museum complex) सोमवार को छोड़कर बाकी सभी दिन खुले रहेंगे। साथ ही बता दें यह किसी भी राजपत्रित अवकाश वाले दिन बंद रहेगा। फिलहाल लोग इन दिनों चार स्लॉट में टहलने या घूमने जा सकते हैं। जो सुबह 09.30-11.00 बजे, सुबह 11.30-01.00 बजे, दोपहर 01.30-03.00 बजे और दोपहर 03.30-05.00 बजे तक है। जिसमें इन दिनों एक बार में 50 लोग ही परिसर के अंदर जा सकेंगे।

राजधानी में कोविड वैक्सीनेशन अभियान

देश कि राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना (COVID-19) महामारी की वजह से कुल 25,040 लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें रिकवरी रेट 98.21 फीसदी पर है। इसके अलावा डेथ रेट कुल 1.74 फीसदी पर है। इसी दौरान कोरोना(corona) की रोकथाम के  कुल आकड़े 1.74 फीसदी पर है। साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए तमाम राज्यों की तरह ही दिल्ली में भी कोविड वैक्सीनेशन अभियान(covid vaccination campaign) में काफी तेजी से इज रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें