Advertisement

भाजपा शासित नगर निगम ने ट्रेड और फैक्ट्री लाइसेंस की बढ़ाई गई फीस को वापस लेने की घोषणा को अबतक नहीं किया लागू: सौरभ भारद्वाज

Share
Advertisement

नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शासित निगम ने बढ़ाई गई ट्रेड और फैक्ट्री लाइसेंस फीस को वापस लेने की जो घोषणा की थी उसे लागू ही नहीं किया है। 50 गज तक के घरों पर हाउस टैक्स नहीं लेने की घोषणा भी झूठी निकली। उन्होंने कहा कि सदन की बैठक में जब ‘आप’ ने प्रश्न उठाया तो आयुक्त ने बताया कि ट्रेड और फैक्ट्री लाइसेंस फीस अभी भी बढ़ी हुई दरों पर ली जा रही है। भाजपा की ऐसी कोई भी घोषणा को लागू नहीं किया गया है। भाजपा ने आगामी चुनाव के तहत जनता को गुमराह करने के लिए यह घोषणा की और अखबारों में छपवाया।

Advertisement

50 गज तक के घरों पर हाउस टैक्स नहीं लेने की घोषणा भी झूठी निकली- भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली नगर निगम खाप पंचायत की तरह चल रहा है। जिसके अंदर कोई कानून नहीं है, इनकी कोई विश्वशनियता नहीं है। इनका जो मन करता है यह वही कर रहे हैं और झूठी खबरें अखबार में छपवाने में माहिर हो चुके हैं। हम लोग पिछले डेढ़ साल से कह रहे हैं कि दिल्ली नगर निगम कोरोना के बावजूद भी लोगों को लूटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

भाजपा ने आगामी चुनाव के तहत जनता को गुमराह करने के लिए यह घोषणा की- सौरभ भारद्वाज

उन्होंने कहा कि हमने आपको बताया था कि दिल्ली नगर निगम हाउस टैक्स, फैक्ट्री लाइसेंस फीस, जनरल ट्रेड लाइसेंस, हेल्थ ट्रेड लाइसेंस और फूड ट्रेड लाइसेंस फीस बढ़ा रहा है। कमर्शियल और रेंटल प्रॉपर्टीज पर भी टैक्स बढ़ा रहा है। इन्होंने 27 अगस्त 2020 में स्टैंडिंग कमेटी में प्रस्ताव लगाकर इसको बढ़ा भी दिया। इन्होंने फैक्ट्री लाइसेंस फीस लगभग 20 गुना बढ़ा दिया। जब कोरोना महामारी के दौरान सभी सरकारें फीस और टैक्स माफ कर रही हैं, उस दौरान निगम ने उसे 20 गुना बढ़ा दिया। इन्होंने जनरल ट्रेड लाइसेंस फीस 17 से लेकर 25 गुना बढ़ा दिया। हाउस टैक्स की बात करें तो कमर्शियल और रेंटल प्रॉपर्टी टैक्स को लगभग दोगुना कर दिया। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *