Advertisement

शालीमार बाग के स्कूल और बुजुर्गों के मनोरंजन केंद्र को बेचने की तैयारी में भाजपा शासित एमसीडी: दुर्गेश पाठक

Durgesh Pathak
Share
Advertisement

नई दिल्ली: ‘आप’ प्रभारी दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने कहा कि बीजेपी एमसीडी ने कुछ दिनों पहले ही शालीमार बाग के एक स्कूल की ज़मीन को बेचा था, अब एक और स्कूल को अपने नेताओं को बेचने का प्रस्ताव ला रही है। इसके साथ ही एक एनजीओ, जो बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए है, उसे भी बेचने का प्रस्ताव है। दिल्ली के बुजुर्गों के मनोरंजन केंद्र को बेचने का प्रस्ताव लाकर बीजेपी एमसीडी ने अपना बुजुर्ग विरोधी चेहरा दिखाया है। दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह लोग ज़मीनों को एनजीओ के नाम करने का दावा करते हैं, जबकी वह एनजीओ भी बीजेपी के लोगों के होते हैं। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी के दोनों प्रस्तावों का कड़ा विरोध किया है।

Advertisement

आम आदमी पार्टी बीजेपी एमसीडी के दोनों प्रस्तावों का करती है कड़ा विरोध

AAP के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि चुनाव में अब मुश्किल से 1-1.5 महीने का वक्त बचा है। बताया जा रहा है कि अप्रैल के महीने में एमसीडी का चुनाव है। पिछले 15 सालों से बीजेपी एमसीडी में काबिज है। हमने आपको बताया कि किन-किन तरीकों से इन्होंने समय-समय पर हर विभाग के हर प्रॉजेक्ट में पैसे खाए। उसका नतीजा यह निकला कि पूरी दिल्ली गंदी है। दिल्ली के कोने-कोने में आपको सिर्फ कूड़ा मिलेगा। एक बहुत ही दिलचस्प बात देखने को मिली कि पिछले 5-6 महीनों से यह एमसीडी की ज़मीने बेचने लगे हैं। चूंकि, एमसीडी में अब कुछ बचा नहीं है, अब सिर्फ ज़मीनें ही बची हैं, तो बीजेपी ने एमसीडी की ज़मीने बेचना शुरू कर दिया।

बीजेपी एमसीडी पहले भी बेच चुकी है शालीमार बाग के स्कूल

दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने कहा कि आज दिल्ली सरकार नए स्कूल बनाने में लगी है। आज दिल्ली सरकार नई-नई चीजें इजात करने में लगी है कि कैसे बच्चों को अच्छी-से अच्छी शिक्षा मिले। लेकिन बीजेपी शासित एमसीडी स्कूलों को बेचने में लगी है। इसके बाद यूवी ब्लॉक में एक ज़मीन है, यह लोग उसे अपने नेताओं को पार्किंग के लिए बेचने जा रहे हैं। एक एनजीओ है, जो कि वृद्ध लोगों के मनोरंजन के लिए है। उसे भी बीजेपी एमसीडी अपने लोगों को बेचने पर उतारू हो गई है। मतलब यह लोग सिर्फ स्कूल ही नहीं बल्कि बुजुर्गों का घर भी छीन रहे हैं। ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी ने यह मान लिया है कि अब उन्हें एमसीडी में वापस नहीं आना है। इसलिए दिल्ली की बची-कुची ज़मीनों को भी बेचने का काम शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *