Advertisement

भाजपा नेताओं ने बिल्डर से पैसे खाएं, 302 के अंदर मुकदमा हो और फांसी की सजा हो- दुर्गेश पाठक

Share
Advertisement

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि मलकागंज की घटना के लिए भाजपा जिम्मेदार, अवैध निर्माण की लिखित जानकारी के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं। 2 तारीख को आप पार्षदा ने भाजपा को इमारत में अवैध निर्माण और खतरे की लिखित जानकारी दी लेकिन भाजपा चुप रही। उन्होंने कहा, भाजपा नेताओं ने बिल्डर से पैसे खाएं हैं इसलिए उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं कि। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि 302 के अंदर मुकदमा हो और फांसी की सजा हो।

Advertisement

2 तारीख को आप पार्षदा ने भाजपा को खतरे की लिखित जानकारी दी लेकिन भाजपा चुप रही- दुर्गेश

आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि आपने देखा कि एक अनहोनी घटना घटी। दिल्ली में मलका गंज वार्ड में एक 4 मंजिला इमारत ढह गई जो कि लगभग 75 साल पुरानी थी। वहां पर अवैध निर्माण हो रहा था जिसके कारण इमारत गिरी और कई लोग घायल हो गए। दुर्भाग्य से 2 बच्चों की मौत तक हो गई। हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं लेकिन कुछ ऐसे तथ्य और जानकारी है जो हमें लगता है कि दिल्ली की जनता को पता होना चाहिए। दिल्ली में किस भवन का निर्माण हो रहा है, उसका नक्शा और निर्माण की प्रक्रिया ठीक से हो रही है कि नहीं, यह सब कुछ भारतीय जनता पार्टी की एमसीडी के अंदर आता है।

मलकागंज की घटना के लिए भाजपा जिम्मेदार, अवैध निर्माण की लिखित जानकारी के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

सबूत के तौर पर कुछ दस्तावेज पेश करते हुए आप नेता ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की एमसीडी के नेता कह रहे हैं कि इमारत गिरी इसके बारे में उन्हें पता ही नहीं है। मैं आज आपके सामने भाजपा के इस झूठ के खिलाफ सबूत ले कर आया हूं। भाजपा की पार्षदा गुड्डी देवी जो कि अब आम आदमी पार्टी में है उन्होंने 2 तारीख को कमिश्नर को एक पत्र लिखा और मेयर को जानकारी दी कि उनके पास लोकल आरडब्लूए के लोग आकर कह रहे हैं कि यहां पर गलत तरीके से निर्माण हो रहा है। उस सब्जी मंडी एसोसिएशन के चेयरमैन और सदस्य आकर कह रहे हैं कि यह निर्माण गलत तरीके से हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *