Advertisement

BJP अब एमसीडी की संपत्तियों को औने-पौने दामों पर बेचकर कर रही भागने की तैयारी: सौरभ भारद्वाज

Share
Advertisement

नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने 10 अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज को बेचने में लग गई है। भाजपा अब एमसीडी की संपत्तियों को औने-पौने दामों पर बेच कर भागने की तैयारी कर रही है। केजरीवाल सरकार एक तरफ 7 नए अस्पताल और 6500 से ज्यादा नए आईसीयू बेड बना रही है, वहीं दिल्ली की जिम्मेदारी लेने वाली भाजपा शासित एमसीडी अस्पतालों को बेचने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि एमसीडी की हालत अस्पतालों को चलाने लायक भी नहीं बची है। अस्पतालों को बेचकर खर्चा बचाने और पैसा जुटाने की कोशिश कर रही है। भाजपा शासित एमसीडी टोल टैक्स, पार्किंग टैक्स, विज्ञापन टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स सहित सभी से धन जुटाने में फेल साबित हुई है।

Advertisement

भाजपा शासित एमसीडी टोल टैक्स से धन जुटाने में फेल साबित हुई : सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एमसीडी से जाते-जाते एमसीडी की संपत्तियों को औने-पौने दामों पर बेच कर भागने की तैयारी कर रही है। क्योंकि एमसीडी में चर्चा है कि भाजपा यहां से जा रही है। इसके सबसे बड़े उदाहरण के रूप में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी का एजेंडा आया है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंदर आने वाले करीब 10 अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को अब केंद्र सरकार को बेचना चाहते हैं। अब भाजपा शासित एमसीडी की हालत यह हो गई है कि एक तरफ दिल्ली सरकार 7 नए अस्पताल और 6500 से ज्यादा नए आईसीयू बेड बनाने की बात कर रही है। उसी दिल्ली की जिम्मेदारी लेने वाली भाजपा शासित एमसीडी अस्पतालों को बेचने की बात कर रही है।

एमसीडी की हालत इतनी खराब है कि यह अस्पतालों को चलाने लायक भी नहीं बचे : भारद्वाज

उन्होंने कहा कि एमसीडी की हालत इतनी खराब है कि यह अस्पतालों को चलाने लायक भी नहीं बचे हैं। एमसीडी की हालत भाजपा ने इस कदर दिवालिया कर दी है कि अब यह कह रहे हैं कि एमसीडी के अस्पतालों को केंद्र सरकार को बेच दिया जाए। इससे खर्चा भी बचाया जाए और धन अर्जित किया जाए। भाजपा शासित एमसीडी टोल टैक्स, पार्किंग टैक्स, विज्ञापन टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स सहित सभी से राजस्व जुटाने में फेल साबित हुई है। अब जिस तरह किसी घर की आमदनी खत्म हो जाती है तो घर के जेवर, संपत्ति बेचनी पड़ती है, उसी तरह से अब एमसीडी दिल्ली वालों की जमीन बेच रही है। अब दिल्ली वालों के अस्पतालों को भी बेचने की एमसीडी तैयारी कर रही है। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *