Advertisement

दिल्ली में भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के 10वें स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह, जानें क्या बोले?

Amit Shah
Share
Advertisement

नई दिल्ली: दिल्ली में भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के 10वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बोले हम सब के लिए ये खुशी का विषय है कि प्राधिकरण अपना 10वां स्थापना दिवस मना रहा है। गृह मंत्रालय के अधीन जितने भी उपक्रम हैं इसमें सबसे कम आयु लैंड पोर्ट अथॉरिटी की है।

Advertisement

प्राधिकरण अपना 10वां स्थापना दिवस मना रहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा 10 साल के कम अंतराल के बावजूद भी लैंड पोर्ट अथॉरिटी ने अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए बहुत बड़ी यात्रा पूरी की है ये सराहनीय है। पूरे देश के भूगोल और इतिहास को अध्ययन करें तो पता चलेगा कि पूरे विश्व में भारत एकमात्र देश है जो भू-संस्कृति वाला देश है।

प्राधिकरण ने 10 साल में 75 साल की कमी को पूरा करने के लिए पूरी की बड़ी यात्रा

लैंड पोर्ट अथॉरिटी के 10वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बोले आज़ादी के बाद भूमि मार्गों पर जो हमारा ध्यान होना चाहिए था वो नहीं रहा परन्तु जब इसपर ध्यान गया तब प्राधिकरण की स्थापना हुई। प्राधिकरण ने 10 साल में 75 साल की कमी को पूरा करने के लिए बहुत बड़ी यात्रा पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *