Advertisement

दिल्ली सरकार की 150 नई इलेक्ट्रिक AC बसों में 3 दिन तक सभी यात्री कर सकेंगे फ्री में सफर

Share
Advertisement

New Delhi: राजधानी दिल्ली के लाखों यात्रियों को सरकार परिवहन के मामलें में एक नया तोहफा लोगों को दिया है। सरकार ने आज से सड़क पर इलेक्ट्रिक बसें उतार दिया है। बता दें दिल्ली की सड़कों पर DTC की 150 इलेक्ट्रिक AC बसें सरकार ने उतारी हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आज हरी झंडी दिखा दी है। इन बसों में बता दें तीन दिनों तक सफर मुफ्त में होगा उसके बाद पुरुषों के लिए एसी बसों वाला किराया लागू कर दिया जाएगा। महिलाओं के लिए इसका भी सफर मुफ्त ही रहेगा। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि इस तरह की दो हजार बसें जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर उतारी जाएगी।

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के  परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी नई इलेक्ट्रिक एसी बस की यात्रा करते हुए राजघाट पहुंचे। बता दें इससे पहले जनवरी में सीएम केजरीवाल ने दो इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी। हालांकि केजरीवाल ने दिल्ली को लोगों से उन बसों को वैसे ही इस्तेमाल करने को कहा जैसे लोग अपने घर में नए टीवी, फ्रिज या कार के साथ करते हैं। बता दें ये बसें चलने में तो आरामदेह हैं ही इसके साथ  बैटरी से चलने के कारण प्रदूषण भी नहीं फैलाएंगी।

इलेक्ट्रिक बस में सुविधाएं

बता दें इन 150 नयी बसों के अंदर CCTV Camera, GPS , 10 पैनिक बटन और दिव्यांगों के लिए रैंप मौजूद हैं। मुंडेला कलां, राजघाट और रोहिणी सेक्टर-37 में तीन डिपो पूरी तरह से विद्युतीकृत हो चुके है। इसके साथ इन सभी बसों को यहीं पर रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *