Advertisement

Monsoon Session: हंगामे के बाद राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

Share
Advertisement

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में आज भी गतिरोध दूर नहीं हुआ। सत्र शुरु होने के बाद से ही पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद से सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से संसद का मानसून सत्र जारी है। इस सत्र में लगातार विपक्ष की ओर से हंगामा देखने को मिल रहा है। पेगासस जासूसी मामला, कृषि कानून बिल, महंगाई और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष सदन में बार-बार हंगामा कर रहा है।

बता दें कि मंगलवार को दोनों सदनों में हंगामे और शोर-शराबे के कारण कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा।

वहीं विपक्ष पेगासस जासूसी कांड को लेकर सदन में चर्चा कराने की मांग पर अड़ा हुआ है। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला और राज्य सभा में सभापति वेंकैया नायडू की सदस्यों से अपील बार-बार बेअसर साबित हो रही है। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के पास पहुंच जा रहे हैं।

इसबार मॉनसून सत्र में अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही लगभग बाधित ही रही है।

लोकसभा में स्थिति मंगलवार के जैसे ही रही। हंगामे के बीच स्पीकर ने सदन की कार्यवाही जारी रखने की कोशिश की। विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामा जारी रहने की वजह से सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

वहीं राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सदस्यों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके चलते सभापति ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *