Advertisement

मनीष सिसोदिया पर आगरा में मुकदमा दर्ज, प्रशासन के मनाही के बावजूद निकाली यात्रा

Share
Advertisement

आगरा: महामारी अधिनियम के तहत दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा आगरा के लोहामंडी थाने में दर्ज किया गया है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम द्वारा जीआइसी मैदान से शहीद स्मारक तक तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली गई थी। इस संकल्प यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था। बता दें मुकदमे में मनीष सिसोदिया, राज्य सभा सदस्य संजय सिंह समेत 17 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 450 लोग अज्ञात हैं।

Advertisement

रविवार को निकाली थी तिरंगा यात्रा

रविवार को आम आदमी पार्टी ने आगरा से तिरंगा यात्रा के निकाला। इस यात्रा में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कर रहे हैं। यात्रा आगरा के जीआईसी मैदान से शुरू होकर शहीद स्मारक तक जाएगी। इसमें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह भी मौजूद थे। यात्रा के दौरान 3-4 हजार कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा सीटों पर तिरंगा यात्रा निकालेगी।

प्रशासन के मनाही के बावजूद निकाली गयी यात्रा

आम आदमी पार्टी के तिरंगा यात्रा की प्रस्तावित रुट जीआईसी मैदान से सुभाष पार्क, धाकरान चौराहा, सदरभट्टी, बिजली घर आंबेडकर पार्क तक थी लेकिन एसडीएम द्वारा इसकी अनुमति नहीं दिए जाने के बाद यात्रा को दूसरे रूट से निकाली गई।

सिसोदिया ने ट्विटर पर कहा था

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने इस यात्रा कि जानकारी देते हुए कहा था कि ‘ये यात्रा संकल्प है कि इस तिरंगे के नीचे खड़े लोग अब आज़ादी के 75वें साल में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व सबकी तरक़्क़ी की राजनीति को मज़बूत करेंगे और इसकी आन बान शान को और ऊँचा उठाएँगे’

इसके साथ ही सिसोदिया ने तिरंगा यात्रा के दौरान प्रदेश की मौजुदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार विज्ञापन के दम पर चल रही है। इसके साथ ही सिसोदिया ने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सरकार को घेरा। हालांकि यात्रा के दौरान ज्यादातर लोगों ने मास्क नही लगाया था। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी यात्रा के दौरान मास्क नही लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें